Sunday, January 17, 2021

अमिता अम्बेडकर के द्वारा जनता के हित की बात।

सरकार को एक विधेयक यह भी लाना चाहिए कि किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में कोई भी मरीज यदि मर जाता है तो उसका सारा बिल माफ़ किया जाना चाहिए।

इस बात से फायदा यह होगा कि,

        डॉ० मरीज को जिन्दा रखने की पूरी कोशिश करेगा और यदि डॉ० की पूरी कोशिश करने के बाद मरीज मर भी गया, तो अनावश्यक रूप से वेंटिलेटर या अन्य तरीके से उससे पैसे बनाने का नाटक कोई भी प्राइवेट हॉस्पिटल नही करेगा।