अनुसूचित
जाति / अनुसूचित जनजाति के छात्रों की फीस के सन्दर्भ में बहुजन छात्रों के हकों के
लिए बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा के पास हज़रतगंज लखनऊ में घरना करते हुए।
आज दिनांक
23-09-2019 को लखनऊ में हजरतगंज चौराहा डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर अनुसूचित
जाति/जनजाति के जीरो फीस पर होने वाले प्रवेश को इस योगी और मोदी की दुसित मानसिकता
एवमं जातिवादी सरकार ने खत्म कर दिया।
इसके
विरोध में आज बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के छात्र नेता बड़े भाई
राजवर्रधन जी एवमं (DASFI) सहित कई छात्र संगठनों के नेतृत्व मे धरना प्रदर्शन किया
गया।
जहा
सैकड़ो छात्रों ने विरोध जताया और केंद्र की मोदी सरकार एवमं प्रदेश की योगी सरकार
जो कि पूर्ण रूप से दलित विरोधी है उसे चेतावनी दी कि सरकार अपना फैसला वापस ले अन्यथा
हम प्रदेश स्तर पर इससे बड़ा आंदोलन करके सरकार को अपनी एकता दिखाएंगे।
जय भीम......
जय भारत.....